आशीष खन्ना/शुजालपुर (8109210821)/ समर्थन मुल्य पर खरीदे गये गेंहूं को राशन दुकानों से निकालकर दमोह से शुजालपुर के आटा मिल को बेच दिया गया। शुजालपुर में दमोह से आये इस सरकारी गेंहू के ट्रक को खाद्य विभाग ने मुखबीर की सुचना पर जप्त किया व फलोर मिल संचालक प्रबंधक, दमोह के व्यापारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी मारू ने मुखबीर की सुचना पर आष्ठा रोड स्थित अजमेरा फलोर मिल पर खाली हो रहे गेंहु के ट्रक क्र एमपी 09 एचजी 1343 कि जांच कि इस ट्रक में 499 गेंहू जो कि दमोह के मनोज ट्रेनिंग कम्पनी से लोड होकर आया था दमोह के इस व्यापारी ने एफसीआई से गेंहू खरीदना बताया खाद्य विभाग ने सर्मथन मुल्य 2013 14 कि प्रिटेंड कट्टीयों में भरे गेंहु पर सोसायटीयों का कोड 2034 भी पाया जो दमोह जिले कि सरकारी सोसायटीयों का कोड है।
खाद्य विभाग ने राशन दुकान के इस गेंहू में से 361 कट्टीयां 180 क्विटल गेंहू जप्त कर मार्केटिग के सुपर्द कर दिया है तथा ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत उक्त प्रकरण दर्ज किया गया है ट्रक पुलिस कि जप्ती में थाने पर खडा है ।