विदिशा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज के निर्वाचन क्षेत्र विदिशा में शिवराज सिंह चौहान पर हमले की तैयारियां की जा रहीं हैं। पहली बार ऐसा होगा कि जिस विदिशा से सांसद रहते हुए शिवराज सिंह सीएम बने, उसी विदिशा में उनसे इस्तीफा मांगा जाएगा।
मामला वित्तमंत्री राघवजी के बाद रिश्वतखोरी के आरोप से घिरे लक्ष्मीकांत का है। दोनों ही मंत्री विदिशा से हैं और शिवराज सिंह चौहान के साथ साथ सुषमा स्वराज के भी कृपापात्र रहे हैं।
विगत 20 जून, 2012 को आयकर विभाग ने मध्यप्रदेश के दो बड़े कारोबारी दिलीप सूर्यवंशी और सुधीर शर्मा के दर्जनों ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी। उस वक्त सुधीर शर्मा के यहां से एक डायरी बरामद की गई थी। अब (इंडियन एक्सप्रेस का दावा) खुलासा हुआ है कि उस डायरी में मध्यप्रदेश के दो मंत्रियों उच्च शिक्षा लक्ष्मीकांत शर्मा और ऊर्जा मंत्री राजेंद्र शुक्ल को माइनिंग के ठेके लिए रिश्वत देने की बात लिखी हुई है। इस खुलासे के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति में फिर से भूचाल आ गया है।
अभी राघव जी प्रकरण से पार्टी उबार भी नहीं पाई थी कि विदिशा जिले के ही एक और वजनदार नेता व जन संपर्क मंत्री लक्ष्मीकान्त शर्मा पर भी लगता है कि उनके राजनैतिक जीवन में भी राहु केतु का प्रतिकूल योग बन गया है। यह मामला विदिशा जिले के कांग्रेसियों के संज्ञान में आते ही कांग्रेसियों की बांछे खिल गईं, आज विदिशा में बासोदा सहित पुरे जिले में चोक चोक चोराहे पर यह चर्चा आम हो गई विदिशा में तो कांग्रेसियों ने मंत्री लक्ष्मी कान्त शर्मा का पुतला फूंक डाला बासोदा में रविवार को पुतला फूंका जाएगा . जिले भर के कांग्रेसियों का कहना है कि शिवराज सिंह के गृह जिले में ही उनको इस मुद्दे पर घेर कर उनका इस्तीफा माँगा जाएगा.