भोपाल। मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने शनिवार को प्री मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) का रिजल्ट घोषित कर दिया। इसमें सागर के प्रखर चौधरी 200 में से 178 अंक लेकर पहले और इंदौर के कौस्तुब शाह 177 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं।
टॉप टेन में भोपाल के चार छात्र हैं। व्यापमं परीक्षा नियंत्रक डॉ. पंकज त्रिवेदी ने बताया कि सरकारी व निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए 7 जुलाई को हुई पीएमटी में 34 हजार 574 विद्यार्थी शामिल हुए थे।
छात्र पिता शहर प्राप्तांक
प्रखर चौधरी प्रसन्न चौधरी सागर 178
कौस्तुब शाह हर्षेंद्र शाह इंदौर 177
अनमोल भार्गव प्रदीप भार्गव सागर 172
श्रेया कंपूवाले प्रकाश कंपूवाले ग्वालियर 170
आकाश फौजदार हेमचंद्र फौजदार इंदौर 170
मोहनलाल जाट पन्ना राम जाट भोपाल 169
पार्थ देशमुख प्रदीप देशमुख भोपाल 169
प्रांशु जोशी प्रफुल्ल जोशी भोपाल 168
नयन गुप्ता राजेश गुप्ता ग्वालियर 168
नारायण किरार कमल सिंह किरार विदिशा (भोपाल) 167
रिपोर्ट आने के बाद घोषित हुआ रिजल्ट
व्यापमं ने एसटीएफ से रिपोर्ट मिलने के बाद शनिवार रात 9 बजे पीएमटी का रिजल्ट जारी किया। एसटीएफ ने जांच रिपोर्ट में बताया कि पीएमटी का पर्चा लीक नहीं हुआ था, बल्कि जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्र विमल और दिनेश करैती ने छात्रों को ठगने के लिए अपने अनुभव के आधार पर गैस पेपर तैयार किए थे। दोनों ने भोपाल पहुंचकर गैस पेपर के प्रश्न नोट कराए थे।
एसटीएफ ने जब इनके द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रश्नों और पीएमटी में आए प्रश्न-पत्र का मिलान किया तो उसमें से केवल एक प्रश्न का पैटर्न और दूसरे का उत्तर एक जैसा मिला। व्यापमं ने पीएमटी का पर्चा लीक होने की खबरों को देखते हुए एसटीएफ को मामले की जांच करने को कहा था।