हिम्मत जैथवार/रतलाम। विश्व सोना बाजार में तेजी के चलते आज सुबह सोना 29000 के उपर पहुंच गया। इस तेजी के चलते पिछले कई दिनों के सराफा बाजार में ग्राहकी न के बराबर है। पूरे सराफा बाजार में सुस्ती का माहौल बना हुआ है,जबकि चांदी में तेजी नहीं आई है।
सराफा जानकारों की धारणा भी फेल होती दिख रही है। उक्त जानकारी सोने में मंदी के संकेत दे रहे थे,किन्तु उनकी सारी धारणा गलत साबित हो रही है। सोने व चांदी का व्यापार पूरी तरह विदेशी सटोरियों के हाथ में होने से जब चाहे तब तेजी व मंदी का माहौल बना देते है। ऐसे में व्यापारियों व ग्राहकों को नफा-नुकसान की संभावना बढ़ जाती है।