संतनगर/भोपाल। प्रदेश में अधिकारियों की मनमानी चल रही है मैंने तहसीलदार को बीस हजार की रिश्वत नहीं दी तो उसने पूरे शहर पर मर्जर एक्ट लाद दिया। अधिकारियों की मनमानी का खामियाजा आज भी लोग भुगत रहे है। यह बात हुजूर क्षेत्र भाजपा विधायक जीतेन्द्र डागा ने यहां पर आयोजित आरएसएस की बैठक में सांसद कैलाश जोशी की मौजूदगी में कही।
श्री डागा ने अपनी पार्टी की सरकार के अधिकारियों को कठघरे में खड़ा कर दिया। डागा ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण अधिकारी सुन नहीं रहे है जिससे जनता का काम नहीं हो पा रहा है। बैठक का आयोजन विकास कार्यो को लेकर किया गया था ताकि लोगों की भाजपा से नाराजगी दूर हो सके लेकिन उल्टा सभी ने सरकार को ही कठघरे में खड़ा कर दिया।
इस अवसर पर कैलाश जोशी ने कहा कि यहां की मर्जर समस्या का निदान करवाया जाएगा। पट्टा प्रकरण में उनकी कलेक्टर सहित संबधित अधिकारियों से चर्चा हो चुकी है। श्री जोशी ने यह भी कहा कि समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से भी भेंट की जाएगी। बैठक में आरएसएस के प्रमुख शशिभाई सेठ भी उपस्थित थे।
सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबूमल रीझवानी व महेश खटवानी ने ज्ञापन प्रस्तुत कर नगर निगम परिषद द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुसार नवनिर्मित पार्क का नामकरण जल्द भगवान झूलेलाल के नाम से किया जाए। साधु वासवानी स्कूल में आयोजित इस बैठक में लोगों ने अपनी समस्याएं रखी जिनके निदान का भरोसा दिलाया गया।
बैठक में सुशील वासवानी, केवल टहिलयानी, साबूमल रीझवानी,विष्णु गेहानी, गुलाब जेठानी, बसंत चेलानी सहित आरएसएस से जुडे कई लोग उपस्थित थे। सेंट्रल पंचायत इस बैठक को किसी व्यक्ति विशेष के गुणगान कर राजनैतिक लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया था। कांग्रेसी नेता नरेश ज्ञानचंदानी ने कहा कि भाजपा सरकार के साढ़े नौ साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार को काफी बढावा मिला है ।