भोपाल। राजधानी में शुरू अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डायरेक्टर डॉ. संदीप कुमार ने अपना इस्तीफा केन्द्र सरकार को भेज दिया है, लेकिन वह इस्तीफा मंजूर होने तक करीब 3 माह तक काम करते रहेंगे।
एम्स डायरेक्टर डॉ. संदीप कुमार ने बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा सरकार को भेज दिया है, लेकिन उनकी पहली प्राथमिकता एस भोपाल में अस्पताल शुरू करवाना है। उन्होंने कहा कि 250 बिस्तर का अस्पताल 15 अगस्त तक शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया था, जिसे पूरा करने के बाद ही मैं जाऊंगा।
उन्होंने कहा कि अस्पताल शुरू कराना एवं मरीजों को बेहतर इलाज देना उनका प्रमुख लक्ष्य है। एस के जानकारों ने बताया कि डायरेक्टर डॉ. संदीप कुमार अगर अभी काम करना बंद कर देंगे तो कॉलेज व हॉस्पिटल के कई कार्य प्रभावित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल व कॉलेज के लिए जितनी भी सामग्री खरीदी गई है वह एम्स अधिकारियों व कमेटी के निर्णय में ही ली गई है।