भोपाल। यौन शोषण के मामले में जेल में बंद प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री राघवजी भाई की मेडिकल बोर्ड से जांच कराए जाने की अर्जी पर अभियोजन की ओर से आपत्ति की गई है। सीजेएम संजय कुमार पांडे ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के लिए 1 अगस्त की तारीख तय की है।
इसके पहले राघवजी के वकील ने अदालत में एक अर्जी पेश कर बताया था कि राघवजी 79 साल के हैं। वर्ष 2000 से उनका ब्लड प्रेशर और हाईपरटेंशन का इलाज चल रहा है। वर्ष 2003 में मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी। राघवजी शारीरिक रूप से सक्षम नहीं हैं। पुलिस ने उनकी गलत मेडिकल रिपोर्ट पेश की है। राघवजी की जांच मेडिकल बोर्ड से करवाई जाए।