भोपाल। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एसपी के सामने पुलिस वालों ने कांग्रेस की महिला जिलाअध्यक्ष को सड़क पर पटक-पटक कर पीटा। घटना उस समय घटी जब उर्मिला गुर्जर ने जिला प्रशासन के अतिक्रमण विरोधी मुहिम के खिलाफ चक्काजाम कर दिया।
वे खिलाफ थीं क्योंकि अतिक्रमण के नाम पर कई हाथठेले और सब्जी-भाजी बेचने वाले लोगों को उनकी जगहों से हटाया जा रहा था। इसी के विरोध में वह कलेक्टोरेट पहुंची थीं। इसी बीच उनकी पुलिस के झड़प हो गई और महिला आरक्षकों ने उनको लात घूंसों से मारा।
एसएसपी खड़े-खड़े तमाशा देखते रहे और महिला आरक्षकों ने उन्हें मार-मार कर बेहोश कर दिया। उनको हवालात में बंद भी कर दिया लेकिन कांग्रेस की अन्य सदस्यों के दबाव पर उन्हें छोड़ दिया गया।