भोपाल। पत्रकारों को स्वतंत्र पत्रकारिता एवं नागरिकों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता उपलब्ध करा रहे मध्यप्रदेश के सबसे बड़े रीजनल न्यूज पोर्टल भोपालसमाचार.कॉम एक बार फिर जनहितकारी सूचनाओं के संप्रेषण का माध्यम बना। मंडला के पत्रकार दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट 'एक गांव जहां लोग जवान नहीं होते' पर संज्ञान लेते हुए प्रभारी मंत्री ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सनद रहे कि मंडला के टीवी पत्रकार दीपक ताम्रकार ने यह स्पेशल स्टोरी तैयार की थी। पवित्र नर्मदा तट से मात्र 3 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर है। यहां पेयजल का कोई प्रबंध नहीं है और फ्लोराइड युक्त पानी पीने के कारण यहां के निवासियों को अजीबोगरीब बीमारियों से जूझना पड़ रहा है।
भोपालसमाचार.कॉम पर इस रिपोर्ट के प्रकाशित होने के बाद मंडला के प्रभारी मंत्री एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि वो तत्काल यहां उपचार उपलब्ध कराए एवं जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि वो यहां पेयजल के प्रबंधन करे।
निश्चित रूप से सरकार और प्रशासन के ऐसे संवेदनशील कदमों की प्रशंसा की जानी चाहिए।
वो रिपोर्ट जिस पर हुई यह कार्रवाई पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वो रिपोर्ट जिस पर हुई यह कार्रवाई पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें