नेताप्रतिपक्ष ने की मुरैना एसपी को हटाने की मांग

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने मुरैना में महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला गुर्जर के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बरतापूर्ण कार्यवाही की कड़ी निंदा करते हुए तत्काल मुरैना एसपी को हटाने की मांग की है।

नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि यहां की महिलाओं के प्रति शिवराज सिंह सरकार असंवेदनशील होती जा रही है। उन्होंने कहा कि बहनों के भाई और बेटियों के मामा शिवराज सिंह चौहान न केवल रिश्तों को कलंकित कर रहे है बल्कि इस प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के नाते वे महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा कर पाने में भी असफल साबित हुए है।

उन्होंने कहा कि यह सरकार अहंकार और दंभ में डूब चुकी है और लोकतांत्रिक तरके से विरोध करने की सहन शक्ति खो चुकी है। समाज के सबसे जरूरतमंद तबके के प्रति यह सरकार असंवेदनशील हो गई है। उन्हें यह ताकत देने के बजाय कुचलने पर आमादा हो चुकी है।

श्री​ सिंह ने कहा कि चुनाव जीतने के फेर में शिवराज सरकार इस प्रदेश के नागरिकों के प्रति अपने दायित्वों को अनदेखा कर रही है। उन्होंने कहा कि महिला जिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष के साथ जो व्यवहार उनकी पुलिस ने किया है वह इस बात का द्योतक है कि जब प्रमुख विपक्षी दल के पदाधिकारियों के साथ ऐसी घटनाएं हो रही है तब इस प्रदेश की असंख्य महिलाओं और बेटियों के साथ शिवराज सिंह सरकार की पुलिस किस तरह का व्यवहार कर रही होगी। इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

श्री सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के प्रति जरा भी संवेदशीलता है तो तत्काल मुरैना एसपी को हटाकर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!