रहली। पंढलपुर वार्ड 11 में कल रात्रि पारिवारिक विवाद के चलते पिता और पुत्र के बीच झगडा इतना बड गया कि मारपीट की नोबत आ गयी अंततः पिता के हाथों पुत्र की हत्या हो गयीं।
रहली थान प्रभारी बीडी पांडे से मिली जानकारी के अनुसार कल रात्रि लगभग 11 बजे मृतक सुनील साहू उम्र 28 का अपने घर में पिता रमेश साहू तथा दोनों भाई सतीश ओर पंकज के बीच झगडा हो गया मृतक सुनील लाठी लेकर मारने पर उतारु था इसी दौरान रमेश साहू से आपस में भिडंत हो गयी ओर रमेश साहू के हाथों मृतक सुनील की हत्या हो गयी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुचकर कार्यवाही की ओर पोस्टमार्टम करवाकर धारा 302,34 के तहत मामला कायम किया पुलिस द्वारा आरोपी रमेष साहू को गिरफतार कर लिया है।