भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के नव नियुक्त अध्यक्ष मोहम्मद सलीम ने अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी के गठन और जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए निष्ठावान और सक्रिय कांगे्रसजनों के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए भोपाल, अलीराजपुर, सिवनी, झाबुआ, बालाघाट तथा सिंगरौली जिलों को छोड़कर 44 जिलों के जिला पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है।
श्री सलीम ने आज जिन जिला पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां की हैं, वे हैं- मोहम्मद तारिक-जबलपुर, कुतुबुद्दीन शेख-खंडवा, डा. अनीस खान-बुरहानपुर, जाकिर मेव-रतलाम, लियाकत खान-उज्जैन, हफीज मेव-धार, शकील डिप्टी-शाजापुर, इरशाद राइन और मोहम्मद सउद-होशंगाबाद, काजी आसिफ उद्दीन-सीहोर, रईस खान-ग्वालियर, मोहम्मद अहमद राज-दतिया, अतीक शिवानी-गुना, वारिस अली कोठारी-सागर, सै. शोएब उस्मान गांधी-राजगढ़, निजामुद्दीन (गुड्डू)-देवास, अजीज पेंटर-नीमच, इबरार खान-कटनी, लतीफ कुरैशी-रीवा, दिनेश जैन-सीधी, इकबाल भाई पूर्व पार्षद-बैतूल, हबीब खान-रायसेन, यावर जमील और साजिद अंसारी-विदिशा, युनुस खान पठान-श्योपुर, मो. इदरीस और मो. मंजूर-मुरैना, हाजी रहीस-भिण्ड, सलीम खान राजू-अशोकनगर, अलीम खान-शिवपुरी, रशीद पटेल-हरदा, सै. मकसूद अली एडवोकेट-इंदौर, शराफत खान-खरगौन, वहीद खान-बडवानी, अजान शेख-छिंदवाड़ा, संजय मसानी-मंडला, फरोग अंसारी-डिण्डोरी, अशफाक अहमद एडवोकेट-नरसिंहपुर, उवेस खान और अफजल एडवोकेट-सतना, रियाज मोहम्मद-शहडोल, मंसूर खान-अनूपपुर, मोहम्मद शेरमा खान-उमरिया, अब्दुल शाकिर पूर्व पार्षद-छतरपुर, लाल मो. कुरैशी-दमोह, लतीफ कुरैशी-पन्ना, राशिद खान-टीकमगढ़ तथा अशरफ खान गुड्डू-मंदसौर।