उत्तराखंड में यदि सरकार का राहत दल ना सुने तो हमें बताइए: कांग्रेस ने भी बनाया कंट्रोल रूम

भोपाल। उत्तराखंड में आए जलप्रलय के बाद वहां फंसे मध्यप्रदेश के नागरिकों को बाहर निकालने के लिए इधर मध्यप्रदेश शासन ने 4 हेलीकॉप्टर्स के साथ राहतदल भेज दिया है, हेल्पलाइन नंबर जारी किए तो कांग्रेस भी जा पहुंची पीछे पीछे, असलियत जानने के लिए।

एमपी कांग्रेस ने देहरादून में तबाह हुए उत्तराखंड में फंसे हुए लोगों के लिए नियंत्रणकक्ष स्थापित कर बचाव कार्य शुरू किया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बारिश और बाढ़ से तबाह हुए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आवश्यक संचार साधनों से युक्त एक नियंत्रण स्थापित किया है, जिसने वहां आज से बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया है।

प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने शनिवार को बताया कि यह नियंत्रणकक्ष प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद कांतिलाल भूरिया की विशेष पहल पर स्थापित किया गया है और उनके ही निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं कटनी से विधायक संजय पाठक एक हैलीकाप्टर लेकर देहरादून पहुंच गए हैं, जो वहां स्थानीय प्रशासन के समन्वय से उत्तराखंड की प्राकृतिक आपदा में फंसे मुसीबतजदा लोगों, विशेषकर मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के बचाव हेतु लगातार काम करेगा.
   
उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के इस नियंत्रणकक्ष का पता ‘बालाजी एसोसिएट, शॉप नंबर 7, उत्तरांचल काम्प्लेक्स, विधानसभा चौक, देहरादून-उत्तराखंड है.

इस पर मोबाइल नंबर 09997016844 के जरिए संपर्क साधा जा सकता है, जबकि इसके अलावा नियंत्रणकक्ष प्रभारी अनिल गुप्ता का मोबाइल नंबर 09412056844 है.

प्रदेश कांग्रेस महामंत्री विधायक संजय पाठक का मोबाइल नंबर 09424448888 तथा सहयोगी विकास शुक्ला का मोबाइल नंबर 09897424343 है.
   
नायक ने उत्तराखण्ड में आई इस प्राकृतिक आपदा के कारण केदारनाथ और आसपास के अन्य स्थानों में फंसे व्यक्तियों और वहां फंसे लोगों के परिवारजनों से आग्रह किया है कि वे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के देहरादून स्थित नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर बचाव कार्य के लिए संपर्क कर मदद प्राप्त कर सकते हैं.
   
उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के नियंत्रणकक्ष प्रभारियों ने शनिवार उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा. अज़ीज़ कुरैशी से भेंट कर उनसे आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त किया.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!