मध्यप्रदेश के अध्यापकों को गुरूपूर्णिमा के दिन सीएम देंगे गुरूदक्षिणा: मराठे

भोपाल। समान वेतन की आस लगाए सीएम शिवराज सिंह चौहान की ओर देख रहे मध्यप्रदेश के अध्यापकों को गुरूपूर्णिमा के दिन उनकी गुरूदक्षिणा दी जाएगी। यह कथन किसी और का नहीं बल्कि स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हैं, जो उन्होंने आज छिंदवाड़ा में दिया।

अध्यापक संयुक्त मोर्चा के संरक्षक मनोज मराठे ने भोपालसमाचार.कॉम को भेजे एक मेल में बताया है कि आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान वहां के संविदा शिक्षक एवं अध्यापकों के एक दल ने सीएम से मुलाकात की। इस अवसर पर सीएम ने उन्हें बताया कि मध्यप्रदेश के अध्यापकों के लिए जो कुछ भी तय किया गया है, उसकी विधिवत जानकारी गुरूपूर्णिमा के दिन दे दी जाएगी।

कुल मिलाकर यह कि सीएम की ओर से एक और अपडेट फिलहाल मध्यप्रदेश के तमाम अध्यापकों के सामने आ गया है। इसकी पुष्टि के लिए वो अपने छिंदवाड़ा के साथियों से चर्चा कर सकते हैं।

फिलहाल पढ़िए वो मेल जो अध्यापक संयुक्त मोर्चा के संरक्षक मनोज मराठे ने भोपालसमाचर.कॉम को भेजा:—
मप्र में छत्तीसगढ़ में समान कार्य समान वेतन को लेकर घोषणा होने के बाद लाखों अध्यापकों कि निगाहें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर टिकी थी कि वे समान कार्य समान वेतन के लिए कि घोषणा कब करेगे किन्तु अध्यापक संगठनो के नेता हर सप्ताह घोषणा की तारीख घोषित करते थें, कोई 15 जून तो कोई 17-18 जून इस बीच पिछले तीन माह से प्रदेश के मुख्यमंत्री खरगोन, नीमच, सेंधवा व प्रदेश की हर सभा में अध्यापकों को बार-बार एक ही बात कहते आये कि मैं अध्यापको का वेतन शीघ्र बढ़ाने जा रहा हूं और छत्तीसगढ़ से अच्छा दूंगा।

इस बीच आज दिनांक 22 जून को छिंदवाड़ा की आम सभा में मिलने गये अध्यापक संगठन पदाधिकारीयों को मुख्यमंत्री ने किश्तों में छत्तीसगढ़ से अच्छा वेतन देंगे। इसकी सूचना अध्यापक संघ छिंदवाड़ा के अध्यापक पदाधिकारी साथी श्री अनिल नेमा ने चर्चा में मोर्चा के संरक्षक श्री मनोज मराठे को दी।

जिस पर हर्ष व्यक्त करते हुए श्री मराठे ने कहा कि अब घोषणा की तिथि 22 जूलाई गुरूपूर्णीमा को आदेश के घोषणा की तारीख तय कर दी गई है, किंतु अब यह तारीख हमें जिम्मेदार पर्सन यानी कि स्वयं मुख्यमंत्री से मिली है हमारे लिए यह खुशी का अवसर है कि हमारे मुख्यमंत्री ने हमें समान कार्य समान वेतन देने की घोषणा की तिथी घोषित की है और यह भी कहा कि हम छत्तीसगढ़ से अच्छा अर्थात यह माना जाये कि छत्तीसगढ में दो साल में एक वेटेज तो हमें एक साल मे एक वेटेज मिल सकता है अर्थात नियुक्ति दिनांक से वार्षिक वेतन वृद्धि जो छत्तीसगढ ने नही दी है और पूर्णकालीन पेंशन भी हो सकती है।

बरहाल अब अध्यापक संगठनो के नेता और सरकार के बीच पीएस व सचिवों के बीच सकारात्मक नकारात्मक अफवाहों का दौर समाप्त हुआ अब हमें छत्तीसगढ के समान वेतन समान कार्य के लिए वर्ग तीन को 20940 वर्ग दो को 28401 और वर्ग एक को 30514 वेतन हमें भी इस प्रकार छत्तीसगढ के समान मिलेगा किंतु मुख्यमंत्री ने दों किश्तों की बात कही जो किश्तों का फार्मूला है वह आदेश के बाद ही समझ में आयेगा अब हमें 22 जूलाई तक हमारी सेवाशर्त वेतनमान व अन्य मांगो के संबंध में आदेश के लिए व पूर्ण जानकारी की प्राप्ती के लिए इंतजार करना पडेगा तब तक हमारे नेता अनेक अफवाहें फेलाते रहेंगे जो उनका शेष काम भर रह गया है।

मनोज मराठे
संरक्षक
अध्यापक संयुक्त मोर्चा
मो. 9826699484

अनिल नेमा
छिंदवाड़ा अध्यापक मोर्चा
मों. 9329498050

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!