अनूपपुर। रेलवे स्टेशनों में व चलती ट्रेनों में बढ़ती चोरी से परेशान जीआरपी ने एक बडी सफलता हासिल की है। घटना 25 मई 13 को अरूण पिता मनराखन सोरी नि. सीपत जिला बिलासपुर जो अमरकंटक एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे, जिनकी मां का लेडीज हैण्डबैग चोरी हो गया जिसमें सोने का हार, मंगलसूत्र, झुमका, चैन, चांदी की बिछिया, पायल सहित अन्य सामान था। जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रूपये थी।
जिसे किसी ने चलती ट्रेन में चुरा ली जिसकी रिपोर्ट इन्होंने जीआरपी अनूपपुर में दर्ज कराई। इस घटना के बाद रेल पुलिस अधीक्षक जबलपुर राकेश जैन ने इसे गंभीरता से लेते हुये इसमें कटनी व अनूपपुर जीआरपी को सर्तक करते हुये उन्हें इस चोरी को पकडऩे के लिये निर्देश दिये। जीआरपी ने इस चोरी को पकडने के लिये दिन रात एक कर चोर को ढूंढ निकाला। चोर रेलवे कर्मचारी ही निकला।
इस पर गहन जांच के बाद नारायण पिता रामगुलाम सिंह शहडोल जो रेलवे जीएम कार्यालय में भृत्य पद पर कार्यरत है। जिसे चोरी के माल सहित पकड़ा गया। इसी तरह से कटनी माधव नगर निवासी विजय पिता नेमचंद जैन का लैपटाप कटनी के प्लेटफार्म क्रमांक 1 से चोरी हुआ।
जिसे जीआरपी ने सूरज पिता दयादास पनिका निवासी भालूमाड़ा अनूपपुर के पास बरामद किया। और उसके पास से तीन लाख 60 हजार रूपये के जेवरात, लैपटाप बरामद किया। इस पूरी धर पकड़ मे रेल पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का पालन करते हुये उप निरीक्षक प्रदीप छावडा, स.उ.नि. नीलकंठ दुबे, प्र.आ.श्याम सिंह, आ. विनोद गौतम, मनोज शुक्ला, दीपक सोनी रहे जिन्हें पुलिस अधीक्षक ने पुरूस्कृत करने की घोषणा भी की।