भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के सांसदों, विधायकों ने उत्तंराचल देवी आपदा पीडि़त सहायता के लिए एक एक माह का वेतन देने की घोषणा की है। प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि सहायता धनराशि बैंक खाता क्रमांक 31156574681 आरटीजीएस हेतु आई.एफ.सी कोड एसबीआई एन 0000630 भारतीय स्टेट बैंक देहरादून के पते पर जमा की जा सकती है अथवा ‘‘भारतीय जनता पार्टी आपदा राहत कोष’’ के नाम से चेक, ड्राफ्ट द्वारा भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय 11 अषोक रोड नई दिल्ली पर भेजी जा सकती है।
नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश से उत्तराखण्ड गए तीर्थयात्रियों उनके परिवारजन को सहायता संपर्क करने के लिए भी पार्टी ने उत्तराखण्ड में कार्यकर्ताओं को जवाबदेही सौंपी है। इन कार्यकर्ताओं से संपर्क कर आवश्यकतानुसार उदार सहयोग की अपेक्षा की जा सकती है।
देहरादून में प्रदेश कार्यालय प्रमुख उर्बादत्त भट्ट 09634164446, मुख्य सूचना एवं सहायता केन्द्र चमनलाल वाल्मीकि 09412320371, महेश्वर बहुगुणा 09412061935, रूदप्रयाग विजय कपरवाण 09837500926, श्री केदारनाथ धाम सच्चिदानंद 09897798646, फाटा देवप्रकाश सेमवाल 09720502649, अगस्त्यमुनि अनूप सेमवाल 09827807645, चमोली विनोद कपरवाण 09412029203, श्री बद्रीनाथ धाम भुवन उनियाल धर्माधिकारी 09412965169, जोषीमठ ऋषि सती 09412032205, उत्तरकाषी गोपाल सिंह रावत 09412412286, गंगोत्री धाम जगमोहन सिंह रावत 09412412286, हरिद्वार कुलदीप गुप्ता 09897733793, डाॅ. विजयपाल सिंह 09412979780, ऋषिकेष ज्योति सजवाण 09458389455, कपिल गुप्ता 09927067192, प्रेमचन्द अग्रवाल 09456590815 बनाया गया है।