कैदारनाथ में जलप्रलय: कृपया हमारे परिवारों के बारे में कुछ पता हो तो बताएं

सिवनी। उत्तराखंड में आए जल प्रलय से चारों तरफ तबाही का मंजर छाया हुआ है सिवनी के चार परिवार भी केदारनाथ यात्रा पर गये हुये हैं जिनका कोई अता-पता नहीं है। इन चार परिवारों में चार पुरूष, चार महिलाएं व सात बच्चें शामिल हैं।

ये सभी अपने निजी वाहन से केदारनाथ धाम यात्रा पर 8 जून को सिवनी से निकले थे जिनका 15 जून को दोपहर 12 बजे के बाद से मोबाइल संपर्क टूट गया हैं आज 5 दिन हो गये हैं जिनकी कोई खोज खबर नहीं है। वहीं दूसरी तरफ इनके परिवार के लोग बेहद परेशान हैं। परिवार के लोग टी.वी. और अखबारों पर अपने परिवार के सदस्यों की एक झलक देखने के लिये  बेताब हैं लेकिन आज 5 दिन बीतने के बाद परिवार के लोगों को सिर्फ हतासा ही हाथ लगी हैं। वहीं दूसरी तरफ इन चारों के परिवार लगातार प्रशासन से मदद की गुहार लगाकर आस लगाये बैठा है। लेकिन प्रशासन की ओर से भी कोई संतोषप्रद बात सामने नहीं आई है, इससे परिवार के लोगो में गुस्से के साथ-साथ दुख भी हैं

केदारनाथ की यात्रा पर गये हुये गुनीश गौली के परिवार के सदस्य चन्द्रमोहन गौली ने बताया कि मेरा छोटा भाई गुनीश गौली उसका मित्र विनय सनोडिया, हुकुमचंद ठाकुर, वेदांत सनोडिया अपनी पत्नि और बच्चों के साथ केदारनाथ यात्रा में 8 जून को अपने 2 निजी वाहन से निकले थे उनकी परिवार से 15 जून तक लगातार बातें होती थीं, आखिरी बार 15 जून को दोपहर 12 बजे गुनीश सहित अन्य यात्रियों से बात हुई तब वे उत्तराखंड के भाटा में थे लेकिन उसके बाद इन चारों के परिवार से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। मीडिया व समाचार के माध्यमों से मिल रहे उत्तराखण्ड के हालातों को देखकर चारों यात्रियों के सिवनी में स्थित परिवार बेहद ही चिंतित है।

इस जल प्रलय और तबाही का जो मंजर टी.वी. पर दिखाया जा रहा है उससे पूरे देश में एक बेचैनी है। ऐसे में यात्रा में गये इनके परिवार की बेचैनी लाजमी है। परिवार के लोगों ने प्रशासन और आम जन से मदद की अपील की है साथ ही तस्वीरों के माध्यम से पहचान कर इन नंबरों 09425843603, 09425175673 पर संपर्क कर इनके विषय में पता लगाने की भी अपील की है। यात्रा पर गये परिवारों में गुनीश गौली, विनय सनोडिया, हुकुमचंद ठाकुर, वेदांत सनोडिया, बिन्दु, राधा, मंजू, ममता एवं सात बच्चे हैं।







If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!