भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अध्यापकों के सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और नए शिक्षा सत्र से पहले उनकी समान काम समान वेतन की मांग को पूरा कर दिया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह आज अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल से बातचीत कर रहे थे।
अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष मनोहर दुबे ने भोपालसमाचार.कॉम को बताया कि आज उनके प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित सीएस मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव शिक्षा संजय सिंह एवं वित्त सचिव से हुई। सीएम ने प्रतिनिधि मंडल से करीब आधे घंटे तक बातचीत की एवं उनके एक एक बिन्दु को ध्यानपूर्वक सुना।
श्री दुबे ने बताया कि सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया है कि नए शिक्षा सत्र 15 जून से पहले पहले उनकी समान काम समान वेतन की मांग को पूरा कर दिया जाएगा। इसके अलावा शेष मांगों पर भी शीघ्र ही निर्णय हो जाएगा। सीएम ने कहा कि हम किसी भी स्थिति में अध्यापकों का अपमान या अन्याय नहीं होने देंगे एवं इसके लिए जो कुछ भी हम कर सकते हैं, जरूर करेंगे।
अध्यापक संविदा शिक्षक संघ की ओर से सीएम से भेंट करने गए प्रतिनिधि मंडल में प्रांताध्यक्ष मनोहर दुबे के साथ महासचिव दिग्विजय सिंह, प्रवक्ता राकेश पाण्डे, संयोजक बलराम पंवार, उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश पंड्या एवं प्रांतीय पदाधिकारी असीम शर्मा, कैलाश चौहान, देवेश मालवीय व जगदीश ठाकुर शामिल थे।