छतरपुर। मध्य प्रदेश के एक मंदिर में सोमवार को तीन युवकों ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वे दुष्कर्म के बाद उसे रेलवे लाइन पर फेंकने जा रहे थे। तभी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना महोबा जिले के रहलिया मंदिर में हुई।
पुलिस के मुताबिक पीडि़त युवती की शादी पन्ना में हुई है लेकिन उसका प्रेम प्रसंग छतरपुर के एक दुकानदार से चल रहा था। युवती प्रेमी के साथ छतरपुर से ऊजरा गांव में आई थी। जहां उसका प्रेमी उसे छोड़कर भाग गया था। युवती उससे मिलने के लिए जा रही थी।
इसी दौरान तीन युवकों ने उसे प्रेमी के पास पहुंचने का वादा करके कार में बैठा लिया। बाद में वे उसे महोबा जिले के रहलिया मंदिर में ले गए और दुष्कर्म किया। युवती को आरोपी महोबा रेलवे स्टेशन पर पटरी पर फेंकने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने सूचना पर तीनों युवकों को रास्ते में ही पकड़ लिया।