भोपाल। पिछले 10 दिनों से टीटी नगर स्थित दशहरा मैदान में आमरण अनशन पर डटे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
विभिन्न विभागों के दैनिक वेतन भोगी शासकीय गैंगमेन श्रमिक संघ के बैनर तले नियमितिकरण की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से टीटी नगर स्थित दशहरा मैदान पर डटे हुए थे।
वे शुक्रवार को मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे, लेकिन मुलाकात संभव नहीं हो सकी। बताया जाता है कि टीटी नगर एसडीएम सुनील दुबे अनशनकारियों को लगातार अनशन खत्म करने की बात कह रहे थे, लेकिन कर्मचारी अपनी मांगों पर डटे हुए थे। शुक्रवार को इन अनशनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है।