अजय सिंह ने शिवराज सिंह की पत्नि को बताया 'नोट गिनने वाली मशीन'

भोपाल| अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच चल रही जुबानी जंग में एक बार फिर केंद्र में सत्ता पर काबिज यूपीए सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाली कांग्रेस ने विपक्ष की भाजपा पर हमला बोला है| अपने इस हमले में कांग्रेस ने शिवराज की पत्नी को नोट गिनने वाली मशीन की संज्ञा से संबोधित किया है|

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने साधना सिंह को 'नोट गिनने की मशीन' बताते हुए कहा कि राज्य में अवैध खनन मुख्यमंत्री की पत्नी के संरक्षण में चल रहा है। अजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को साधना सिंह की असली पहचान बताना चाहिए। अवैध खनन ही शिवराज सरकार के लिए पतन का कारण बनने वाला है।

उन्होंने कहा कि राज्य में अवैध खनन मुख्यमंत्री की पत्नी के संरक्षण में चल रहा है, वे तो नोट गिनने की एक मशीन बन गई हैं। गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती मुख्यमंत्री चौहान हैं। लिहाजा, कांग्रेस सीधे उन्हें ही निशाना बना रही है। नेता प्रतिपक्ष ने इसी तरह मंगलवार को खरगोन में एक कार्यक्रम में कहा था कि चौहान ने एक समय नर्मदा नदी में खड़े होकर जीवन भर अविवाहित रहने की सौगंध खाई थी। आखिर ऐसा क्या हुआ कि वे अपनी सौगंध पर कायम नहीं रह पाए?"

वहीं, सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अजय सिंह के बयान को सार्वजनिक जीवन की मर्यादा लांघने वाला बयान करार दिया। पार्टी के प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि अजय सिंह को सार्वजनिक जीवन की मर्यादाओं का पालन करना चाहिए। उनकी टिप्पणी किसी तरह की प्रतिक्रिया के लायक नहीं है।

बता दें कि राज्य के बहुचर्चित डम्पर कांड में भी विपक्ष ने चौहान की पत्नी का नाम घसीटा था। यह मामला बाद में लोकायुक्त तक पहुंचा। कांग्रेस ने इसे मुद्दा भी बनाया, मगर चौहान को क्लीनचिट मिल गई। अब कांग्रेस ने एक बार फिर पत्नी के जरिए चौहान पर वार किया है।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!