सिवनी मालवा। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य जटाशंकर करोसिया ने सिवनी मालवा नगरपालिका क्षेत्र का दौरा किया। जहां उन्होनें सफाई कर्मचारियों से उनकी समस्याएं जानी।
सिवनी मालवा के रेस्ट हाउस में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य जटाशंकर करोसिया ने सफाई कर्मचारियों से मुलाकात की। जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष सहित सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
सफाई कर्मचारियों की उपेक्षा पर भड़के सदस्य
सिवनी मालवा नगरपालिका में सफाई कर्मचारियों की लगातार हो रही उपेक्षा पर राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य भड़क उठे। उन्होनें सफाई कर्मचारियों की मौजूदगी में ही नगरपालिका सीएमओ विक्रम सिंह को जमकर लताड़ लगाई।
सीएमओ नहीं दे पाये योजनाओं की जानकारी
नगरपालिका सीएमओ राज्य सफाई आयोग के सदस्य को शासन की योजनाओं की जानकारी तक नहीं दे पाये। जितनी योजनाओं के बारे में राज्य सफाई आयोग के सदस्य ने सीएमओ से शिवराज सरकार की योजनाओं के बारे में पूछा तो सीएमओ ने अभिनज्ञता जताई कि ऐसी किसी योजना की जानकारी उन्हे नहीं है।
नगरपालिका मे सफाई कर्मचारियों की उपेक्षा पर राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य ने सीएमओ से कहा कि तुम अध्यक्ष हो या हज्जाम हो। इसे नगरपालिका सीएमओ पर तगड़ा कटाक्ष माना जा रहा है। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य यहीं नहीं रूके। उन्हें सीएमओ को लताड़ते हुये कहा कि तुम नगरपालिका चला रहे हो या बनिये की दुकान।
नगरपालिका अध्यक्ष रहे नदारद
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य ने रेस्ट हाउस में सफाई कर्मचारियों से मुलाकात की जिसमें नगरपालिका के सीएमओ सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे लेकिन नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र जैन नदारद रहे।
सीएमओ से सवाल जवाब
01. सीएमओ को कुशल-अर्द्धकुशल श्रमिक के बारे में नहीं है जानकारी
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य ने जब नगरपालिका सीएमओ विक्रमसिंह से कुशल-अर्द्धकुशल-कुशल श्रमिक के बारे में जानकारी पूछी तो सीएमओ ने अभिनज्ञता बताई।
02. सीएमओ को शासन की योजनाओं के बारे में नहीं है जानकारी
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य ने जब नगरपालिका सीएमओ विक्रमसिंह से शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी पूछी तो सीएमओ ने अभिनज्ञता बताई।
03. सीएमओ को सफाई कर्मचारियों के मेडिकल के बारे में नहीं है जानकारी
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य ने जब नगरपालिका सीएमओ विक्रमसिंह से सफाई कर्मचारियों के मेडिकल चेकअप के बारे में जानकारी पूछी तो सीएमओ ने अभिनज्ञता बताई। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि पिछले 5 वर्षो से उनका मेडिकल चेकअप नहीं हुआ तो सीएमओ ने अगले दिन ही मेडिकल चेकअप कराने की बात कही।
04. सीएमओ को सफाई कर्मचारियों की ड्रेस के बारे में नहीं है जानकारी
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य ने जब नगरपालिका सीएमओ विक्रमसिंह से सफाई कर्मचारियों की ड्रेस के बारे में पूदा तो सीएमओ ने बताया कि दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों को ड्रेस नहीं दी जा सकती लेकिन राज्य सफाई कर्मचारी आयोग ने बताया कि सभी तरह के सफाई कर्मचारियों को ड्रेस देने के निर्देश है। जबकि कई रेगुलर सफाई कर्मचारियों को डेªस नहीं मिल पाई है।