दमोह। अध्यापक संविदा शिक्षक संघ मप्र के प्रांताध्यक्ष मनोहर दुबे के नेतृत्व में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दमोह आगमन पर स्थानीय हैलीपैड पर सैकडों अध्यापकों के साथ उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया एवं संघ का ज्ञापन सौंपा जिसमें अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन, छठवां वेतनमान, संविदा शिक्षकों को अंतरिम राहत देने, गुरूजियों को संविदा शिक्षक बनानें एवं वरिष्ठता देने तथा अतिथि शिक्षकों को बोनस अंक देने की मांग की गई।
इस के चलते अध्यापक संविदा शिक्षक संघ मप्र के प्रांताध्यक्ष मनोहर दुबे ने कहा है कि उनके संगठन ने उत्तराखण्ड में हुई भीषण प्राकृतिक आपदा में आहत हुये लोगो की मदद के लिये उत्तराखण्ड सरकार को प्रदेश के समस्त अध्यापक अपनी एक दिन की वेतन भेजने की घोषण की है। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय भटट,जिला अध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर, उमेंश पाठक, राममिलन उपाध्याय, नवनीत स्वामी, प्रवीण चैहान, लक्ष्मी शुक्ला, अमर साहू, डी.पी.शुक्ला, राजेश मिश्रा, नरोत्तम रोहितास, रीतेश दुबे, चंद्रभान पटैल, दुरग सिंह, मनीष भारद्वाज, बद्रीप्रसाद पटैल, नवीन अहिरवाल, पंकज श्रीवास्तव, संताष ठाकुर, संजू, नरेन्द्र सिंह, शैलैन्द्र जैन, ठाकुर, मुन्ना लाल पटैल, सहित बडी तादाद में अध्यापक मौजूद रहे।
देवेन्द्र सिंह ठाकुर
9981054044