राजेश शुक्ला/अनूपपुर। जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरटोला सिवनी निवासी जगजीवन उर्फ गोजे ने अपनी सगी मां लगभग 50 वर्षीय जगमतिया बाई पति हीरालाल कोल को घर के भीतर कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया।
आरोपी जगजीवन मृतका का बड़ा पुत्र है, जो अत्यधिक शराब का सेवन करने के कारण सनकी दिमाग का हो गया था। बताया जाता है कि घटना की रात लगभग 11 बजे आरोपी शराब पीकर मृतका से लड़ाई झगड़ा किया। दूसरे दिन आरोपी ने अपनी मां मृतका के पीठ में तीन वार तथा कंधे व गले में दो वार कर प्राणघातक हमला किया था, जिससे मृतका की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।
घटना के बाद जैसे ही यह खबर गांव में फैली गांव के लोगों ने सरपंच के साथ मिलकर इसकी सूचना थाना जैतहरी को दी थी। जैतहरी पुलिस ने आरोपी जगजीवन उर्फ गोजे को कुल्हाड़ी के साथ अपने हिरासत में ले लिया है तथा उसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 03/13 धारा 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की विवेचना एसआई श्री शुक्ला के द्वारा की जा रही है।
बताया जाता है कि आरोपी जगजीवन के दो पुत्र हैं और इसकी पत्नी तीन वर्ष पूर्व इसे छोड़कर अन्यत्र चली गई है। इसके पुत्रों की देखभाल व भरण पोषण आरोपी की मां कर रही थी। ऐसे में आरोपी ने अपनी मां को मौत के घाट क्यों उतारा? यह भी जांच का विषय हो सकता है। बहरहाल घटना के बाद से गांव में खौफ का माहौल निर्मित हो गया है। समाचार लिखे जाने तक मृतका के शव का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।