नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफ का पैसा निकालना या ट्रांसफर करना अब काफी आसान हो जाएगा। ईपीएफओ ने भविष्य निधि की निकासी एवं इसका स्थानांतरण जैसे सभी दावों का निपटान तीन दिन के भीतर करने की योजना बनाई है। फिलहाल इसमें कम से कम 90 दिनों का समय लगता है। ऐसा हुआ तो करीब 1 करोड़ कर्मचारियों को फायदा होगा।
दावों का तेजी से निपटान करने के प्रस्ताव को प्रभाव में लाने के लिए ईपीएफओ ने 5 जुलाई को सभी जोनल प्रमुखों की एक बैठक बुलाई है, जिसमें कार्ययोजना का खाका तैयार किया जाएगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन को चालू वित्तवर्ष में 1.2 करोड़ दावे किए जाने की संभावना है और यदि इनमें से करीब 70 प्रतिशत के दावों का तीन दिन में निपटान कर दिया जाता है, तो इससे करीब 84 लाख दावेदार लाभान्वित होंगे।
दावों का त्वरित निपटान करने के संबंध में ईपीएफओ ने कहा है, संगठन की छवि सुधारने के लिए एक आधिकारिक आदेश आवश्यक है। उल्लेखनीय है कि ईपीएफओ ने इस साल 15 जून तक प्राप्त सभी दावों का निपटान करने के लिए एक अभियान चलाया है। इस साल 11 जून तक 5,38,704 दावे लंबित थे। ईपीएफओ ने 2012-13 में 1.08 करोड़ दावों का निपटान किया है, जिसमें से 12.62 लाख दावेदार इस बात से असंतुष्ट थे कि उनके दावों का निपटान 30 दिनों के भीतर नहीं किया गया। यही नहीं, 1.41 लाख दावों का निपटान 90 दिन के बाद भी नहीं किए जा सके, जिससे ईपीएफओ की छवि को बट्टा लगा है।
ब्याज हुआ 8.5 प्रतिशत
आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अब आपको पीएफ डिपॉजिट पर 8.5 फीसदी ब्याज मिलेगा। ईपीओफए ने साल 2012-13 के लिए पीएफ डिपॉजिट पर ब्याज एक चौथाई फीसदी बढ़ाने का एलान किया है। ईपीएफओ के इस फैसले का फायदा करीब 5 करोड़ पीएफ धारकों को मिलेगा। ईपीएफओ पर 8.5 फीसदी ब्याज देने के बाद भी ईपीएफओ को घाटा नहीं होगा। साल 2010-11 में ईपीएफओ ने पीएफ डिपॉजिट पर 9.5 फीसदी ब्याज दिया था।