भोपाल। भारत के बिजली राज्यमंत्री, गुना के सांसद एवं मध्यप्रदेश में शिवराज का विकल्प बन रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली कंपनियों से संपर्क कर उत्तराखंड के लिए 25 करोड़ रुपए जुटाए।
बुधवार को जारी वक्तव्य के मुताबिक, बिजली राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सार्वजनिक क्षेत्र की विद्युत उत्पादन कंपनियों के अध्यक्षों के साथ हुई बैठक के दौरान यह फैसला लिया। वक्तव्य में कहा गया है कि नौ सार्वजनिक कम्पनियां राज्य सरकार की सलाह पर परियोजनाओं का चुनाव करेंगी एवं उत्तराखंड में पुनर्निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपये का अनुदान देंगी।