भोपाल। बारिश और बाढ़ से तबाह उत्तराखण्ड में अब तक मध्यप्रदेश के 19 लोगों के मारे गए , जबकि 707 लोग लापता हैं। यह तो वो सरकारी आंकड़ा है जो मध्यप्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका के जवाब में पेश किया।
मध्यप्रदेश सरकार ने बुधवार को उच्च न्यायालय को एक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के 1193 तीर्थ यात्री इस प्राकृतिक आपदा से सकुशल लौट आए हैं।
उच्च न्यायालय द्वारा उत्तराखण्ड त्रासदी पर स्वयं संज्ञान लिए जाने के बाद राज्य सरकार ने अदालत को बताया कि उत्तराखण्ड गए 983 व्यक्ति इस समय सुरक्षित स्थानों पर पहुंच चुके हैं. सरकार ने अदालत को यह भी बताया कि इस आपदा में राज्य के 19 तीर्थ यात्रियों की मृत्यु हुई है तथा 707 यात्री लापता हैं।
राज्य सरकार ने अपनी रिपोर्ट में उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के के लाहौटी एवं न्यायाधीश सुभाष काड़े की युगलपीठ की सुनवाई के दौरान बुधवार को यह जानकारी दी. अदालत ने सरकार को निर्देश दिया कि लापता तीर्थ यात्रियों के लिए तलाश अभियान जारी रखा जाए.
इस मामले में उच्च न्यायालय ने सुनवाई की तिथि 28 जून तय की है। उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड की प्राकृतिक आपदा को लेकर मीडिया में प्रकाशित एवं प्रसारित रिपोर्ट पर खुद संज्ञान लेते हुए उच्च न्यायालय ने केन्द्र एवं उत्तराखण्ड सरकार सहित राज्य सरकार को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।