शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के गोहपारू थाने के कुदरा गांव में एक विवाहिता से सामूहिक बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने बीती रात सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार पीड़ित विवाहिता अपने देवर के साथ मायके जा रही थी कि उसके साथ यह घटना हो गई। पुलिस अधीक्षक जी.जी पाण्डेय ने बताया कि ददरा गांव थाना गोहपारू की एक महिला देवर के साथ साइकिल से मायके जा रही थी।
रास्ते में एक नाले में पानी चढ़ा था। वहां मौजूद कुछ लोगों ने नाला पार कराने के बहाने विवाहिता को जंगल में ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया और भाग गए। इस दौरान उन्होंने विवाहिता के देवर को पेड़ में बांध दिया।
पी़ड़िता ने पुलिस में शिकायत की तो मेडिकल जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन की गई तथा सभी आरोपियों राजू गोंड, मुकेश, जमुना, प्रेमलाल, जगदीश और विनोद सभी निवासी कुदरा को गिरफ्तार कर लिया गया है।