भोपाल। सरकार की उपेक्षा का शिकार शहर के जूनियर डॉक्टर (जूडा) प्रदेशव्यापी हड़ताल की योजना बना रहे हैं। गुरुवार से काली पट्टी बांधकर मानदेय न बढ़ाने के विरोध में बैठे जूडॉ अध्यक्ष डॉ. आदर्श वाजपेयी का कहना है कि जल्द सरकार ने कदम नहीं उठाया तो मजबूरन स्वास्थ्य सेवा बाधित करनी पड़ेगी।
उन्होंने बताया कि 18 राज्यों में जूनियर डॉक्टरों को मध्यप्रदेश से ज्यादा मानदेय दिया जाता है। साथ ही डीए अन्य भत्ते भी जुड़े हुए हैं। लेकिन मप्र सरकार न तो डीए सहित अन्य भत्ते देने को तैयार है और न ही मानदेय बढ़ाने को। अध्यक्ष ने बताया कि हड़ताल की योजना बनाई जा चुकी है। जूनियर डॉक्टर पहले एक दिनी सामूहिक अवकाश लेकर विरोध करेंगे। इस पर भी सरकार नहीं चेती तो ओपीडी बंद कर बहिष्कार करेंगे। इसके बाद हम प्रदेश व्यापी हड़ताल करेंगे।