भोपाल। 2012 बैच के आईएएस अफसर अजय कटेसरिया ने बुधवार को मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में बतौर असिस्टेंट कलेक्टर ज्वाइनिंग दी और इसी के साथ झारखंड के झरिया में उनके निवास पर मिठाईयां बांटी गईं, उत्सव मनाया गया। पूरे इलाके को अजय पर गर्व है।
बीते रोज अजय की मां मीरा देवी फूले नहीं समा रही थी। मानों उनके लिये धरती पर ही स्वर्ग आ गया हो। कहती है आज उनका सपना पूरा हुआ है। उनकी आंतरिक इच्छा थी कि उनका बेटा कलेक्टर बने।
उनके मित्र व शिक्षा जगत के जाने माने मनीष कोचिंग के डायरेक्टर मनीष शर्मा, विकास खेमका, जयप्रकाश शर्मा, अमर अत्री, गौतम ओझा, अभिषेक अग्रवाल उर्फ चिंटू आदि ने जश्न मनाया। बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा 2012 में झरिया झारखंड के लाल बाजार निवासी स्व. गजानंद कटेसरिया के पुत्र अजय कटेसरिया ने ऑल इंडिया में 28वां रैक लाए थे। इसके बाद पूरे जिले में उनका अभिनंदन समारोह चलता रहा था। सफलता का श्रेय उन्होंने मां मीरा देवी को दिया था। छोटा भाई नवीन कटेसरिया व्यवसायी है। बहन शिल्पा कटेसरिया की शादी हो चुकी है।
अजय ने अपनी पोजीशन ज्वाइन करने से पहले फोन पर अपनी मॉ को प्रणाम किया।