आमिर खान/टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ मुख्यालय पर राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना का शुभरंभ जनरेटर चलाकर किया गया। इस महत्वपूर्ण योजना के समय भी वहां बिजली मौजूद नहीं थी। इन हालात को देखकर कार्यक्रम के मुख्यअतिथि एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवराज सरकार पर खूब बरसे।
ऊर्जा मंत्री एवं कांग्रेस के स्टार प्रचारक ने कहा कि जैसे की आज मेरे कार्यक्रम में जनरेटर चल रहा है, वैसे ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के 2 जून के दौरे पर जन्नेटर चलेगा और टीकमगढ़ क्षेत्र में 2 जून के दिन लाईन नहीं रहेगी यह मैं दावा करता हूं। इस बात को सुन वहां उपस्थित लोग अचंभित हैं, अब लोग यही कहते नजर आ रहे हैं कि देखना अब यह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आगमन पर जिले की लाईट रहती है या नहीं...?
इसी दौरान उन्होंने कहा कि जहां शिवराज सिंह 24 घंटे बिजली देने की बात करतें, अब आप देखलें की मेरे ही कार्यक्रम में लाईट नहीं है और कैसी 24 घंटे की आप लोगों को लाईट मिल रही है।
सिंधिया ने कल रात यहां टीकमगढ़ जिले के लिए राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना के शिलन्यास समारोह के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार केन्द्र की इस योजना को अटल ज्योति योजना की संज्ञा देकर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना के तहत केन्द्र सरकार ने मध्य प्रदेश के सभी जिलों में विद्युत वितरण व्यवस्था में सुधार तथा नए सयंत्र की स्थापना के लिये 2,850 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।
जिसमें से 56 करोड़ रुपए की राशि टीकमगढ़ जिले के लिए है। इस धन से जिले में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 45 हजार परिवारों को एक बत्ती कनेक्शन दिया जाएगा।
सिंधिया ने कल रात यहां टीकमगढ़ जिले के लिए राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना के शिलन्यास समारोह के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार केन्द्र की इस योजना को अटल ज्योति योजना की संज्ञा देकर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना के तहत केन्द्र सरकार ने मध्य प्रदेश के सभी जिलों में विद्युत वितरण व्यवस्था में सुधार तथा नए सयंत्र की स्थापना के लिये 2,850 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।
जिसमें से 56 करोड़ रुपए की राशि टीकमगढ़ जिले के लिए है। इस धन से जिले में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 45 हजार परिवारों को एक बत्ती कनेक्शन दिया जाएगा।