सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुर में कल रात्रि जहरीला भोजन खाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और चार की हालत गंभीर है।
पुलिस के अनुसार आदिवासी कोल परिवार के सभी सातों लोगों को भोजन के कुछ देर बाद उल्टी दस्त शुरू हो गई। सभी पीड़ितों को सतना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर रात्रि में सुंदरी देवी, भूपेन्द्र कोल एवं चंद्रवती कोल की मृत्यु हो गई। इसी परिवार के चार अन्य सदस्य महिला राजकुमारी तथा तीन बच्चे दीपांशी, सिम्मू एवं मानवती का अस्पताल में उपचार हो रहा है लेकिन उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
पीड़ित राजकुमारी ने बताया कि उन्होंने घर में रोटी और लौकी की सब्जी बनाई थी। इसे खाने के बाद ही उल्टी दस्त शुरू हो गई। दूसरी ओर पीड़ितों का इलाज कर रहे चिकित्सकों के अनुसार ये सभी लोग जहरीला भोजन करने से बीमार हो गए।