भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के भिंड..ग्वालियर मार्ग पर खडे एक टैक्टर ट्राली से कार के टकराने से उसमे सवार दो वकीलो की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रो के अनुसार जिले के बरोही थाना क्षेत्र मे कल हुए इस हादसे मे ग्वालियर उच्च न्यायालय के वकील टी.एन.दीक्षित.56.और गजेन्द्र.45.की मौत हो गयी। मृतक ग्वालियर के सिंधी छावनी निवासी है और वे जिले के अटेर क्षेत्र के चौमुण्डादेवी मंदिर मे चल रही भागवत कथा के भंडारे मे शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे।