इंदौर। बंगाल में चिटफंड घोटाले के बाद एक बार फिर आईएएस आकाश त्रिपाठी एक्टिव हो गए हैं। इस बार उन्होंने इनकम टैक्स विभाग के चीफ कमिश्नर को पत्र लिखकर इन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया है।
इन्दौर जिला प्रशासन द्वारा पिछले दिनों 6 कंपनियों के बैंक खाते सील करने की कार्रवाई के बाद अब मामला आयकर विभाग को भी कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर आकाश त्रिपाठी ने चीफ कमिश्नर आयकर को पत्र भी लिखा है, जिसमें उनसे इन कंपनियों पर कार्रवाई का आग्रह किया गया है।
पिछले दिनों लोगों की शिकायत पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 6 चिटफंड कंपनियों पर शिंकजा कसा था। सभी पर कार्रवाई करते हुए रिकॉर्ड व बैंक खाते सील कर जांच की जा रही है। हाल ही में आयोजित टैक्स एडवाइजरी कमेटी की बैठक में कलेक्टर आकाश त्रिपाठी ने इन कंपनियों का मुददा उठाते हुए आयकर विभाग से भी जांच करने को कहा था।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में जो बातें सामने आई हैं, उनके अनुसार आयकर विभाग भी कार्रवाई कर सकता है।