भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के संभागीय सम्मेलनों का अगला चरण 5 मई को नर्मदापुरम संभाग के होशंगाबाद में सम्मेलन के साथ आंरभ होगा। सम्मेलन को प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर और प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन संबोधित करेंगे।
सम्मेलन में जिलों के नगर और ग्राम केन्द्रों के पालक और संयोजक प्रमुख रूप से भाग लेंगे।
संभागीय सम्मेलन के इस क्रम में 7 मई को भोपाल में भोपाल संभाग का संभागीय सम्मेलन होगा जिसे पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद कैलाश जोशी, प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर, प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन संबोधित करेंगे। रीवा संभाग का संभागीय सम्मेलन 11 मई को सतना में, सागर संभाग का संभागीय सम्मेलन 12 मई को दमोह में और 13 मई को चंबल संभाग का संभागीय सम्मेलन मुरैना में आयोजित किया जायेगा। प्रदेष अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर एवं प्रदेष संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन सम्मेलनांे में भाग लेगें और मार्गदर्षन देंगे।