भोपाल। सामान्यत: व्यापम के माध्यम से परीक्षाएं आयोजित कर शिवराज सरकार के हुक्मरान यह जताने की कोशिश करते हैं कि सबकुछ ईमानदारी से किया जा रहा है, थर्डपार्टी को परीक्षा की जिम्मेदारी दी गई, लेकिन नियुक्ति की प्रक्रिया में शुरू हो जाता है गोलमाल। मध्यप्रदेश में चल रही सहायक ग्रेड 3 की भर्ती प्रक्रिया में भी घूसखोरी का संदेह पैदा हो गया है।
इस मामले की ओर ध्यान दिलाया भोपालसमाचार.कॉम की एक जागरुक पाठक सरिता साधक ने। सरिता ने मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव के नाम लिखे ज्ञापन में बड़े ही शालीन शब्दों में इस ओर इशारा कर दिया है कि भीतर ही भीतर घूसखोरी चल रही है।
सरिता ने मुख्य सचिव से भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने का आग्रह किया है। यह पारदर्शिता कैसे बरती जा सकती है यह सुझाव भी दिया है। अब देखना यह है कि मुख्य सचिव महोदय इस ज्ञापन का क्या उपयोग करते हैं, पारदर्शिता बरतने के सख्त आदेश जारी करते हैं या झोलझाल में जुटे जिम्मेदारों को बंगला मीटिंग पर। आने वाला सप्ताह तय करेगा मुख्य सचिव का इस मामले में रुख क्या है।
फिलहाल पढ़िए वो ज्ञापन जो परीक्षार्थी सरिता साधक ने मुख्य सचिव को लिखा:—
प्रति,
मुख्य सचिव,
मध्यप्रदेश शासन
मंत्रालय, भोपाल
विषय:- व्यापम द्वारा ली गई सहा.ग्रेड-3 की संयुक्त परीक्षा की भर्ती में पारदर्शिता के संबंध में।
महोदय,
मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न विभागों/कार्यालयों में सहायक ग्रेड-3 की भर्ती के लिये एक संयुक्त परीक्षा का आयोजन दिनांक 26.02.2012 को किया गया था। इस भर्ती परीक्षा का परीणाम व्यापम द्वारा दिनांक 02.05.2012 को घोषित किया गया। इस भर्ती परीक्षा के नियम अनुसार व्यापम द्वारा सिर्फ भर्ती परीक्षा आयोजित की जाना थी तथा मेरिट सूची बनाकर संबंधित विभागों को देना थी।
भर्ती शेष प्रक्रिया जैसे:- मूल प्रमाण-पत्रों की जांच, तथा भर्ती की कार्रवाई संबंधित विभागों द्वारा की जानी है। कई विभागों द्वारा मेरिट सूची अनुसार अभ्यार्थियों को लेटर जारी कर भर्ती की कार्यवाही शुरू कर दी परन्तु कौन-कौन से अभ्यार्थी जांच में सही पाये गये इसका खुलासा किसी भी विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है तथा वेटिंग लिस्ट से नाम लेने की प्रक्रिया भी व्यापम द्वारा उठाई जायेगी या संबंधित विभाग द्वारा वेटिंग लिस्ट को अपनी विभाग की वेबसाईट पर डाला जायेगा इसके लिये कोई स्पष्ट निर्देष नहीं है।
अगर विभाग द्वारा पात्र/अपात्र अभ्यार्थियों की सूची को अपने विभाग की वेबसाईट पर प्रकाशित नहीं किया जायेगा तो यह भर्ती प्रक्रिया भ्रष्टाचार की हदें पार कर देगी।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि सभी संबंधित विभागों को निर्देर्शित करने का कष्ट करें की पूरी भर्ती की प्रक्रिया को वेबसाईट पर डाले तथा पात्र अभ्यार्थियों की सूची, वेटिंग लिस्ट विभागवार संबंधित विभाग या व्यापम की वेबसाईट पर डाले तथा, वेटिंग लिस्ट उठे इसका पता सभी अभ्यार्थियों को चल सके।
आपसे न्याय की उम्मीद में.............
प्रार्थी
सरिता साधक,
परीक्षार्थी सहायक ग्रेड-3