सरस्वती शिशु मंदिर मुंगावली के छात्रों ने हाईस्कूल नतीजों में फिर एक बार विशिष्ट सफलता का परचम लहराया है। शिशु मंदिर का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है। विद्यालय के 25 में से 22 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है।
विद्यालय की छात्रा सृष्टिका साहू ने 600 में से 568 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं आर्दश सक्सेना ने 560, महेश कुषवाह ने 555 एवं जूली नामदेव ने 547 अंक प्राप्त कर संस्था को गौरवान्वित किया है।
समिति की अध्यक्षा श्रीमती शांति रावत एड. एवं सचिव रामनारायण तिवारी सहित चन्द्रमोहन रावत एड., रविन्द्रसिंह बैस, जितेन्द्र साहू, रामनिवास शर्मा एवं प्राचार्य व विद्यालय परिवार ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।