कॉलेज के बाहर सट्टा बुकिंग करता Sri Satya Sai College का प्रोफेसर गिरफ्तार

सीहोर। जिला मुख्यालय पर क्रिकेट का सट्टा जोरों पर चलता है इस बात की पुष्टि आज पुलिस द्वारा आइपीएल क्रिकेट पर सट्टा लिखते हुए एक युवक को पकड़ा है। युवक सत्य सांई कॉलेज में प्रोफेसर है। सत्य सांई कॉलेज द्वारा उपरोक्त प्रोफेसर को निलबिंत कर दिया गया है।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार की सुबह सत्य सांई कॉलेज के बाहर आइपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगाते हुए सत्य सांई के प्रोफेसर मनीष सर को पकड़ा गया है। मोबाइल पर स्थानीय ब्रोकर को क्रिकेट का सट्टा लगाते हुए मनीष सर को पकड़ा गया है। उनके पास से मोबाइल जब्त किया जाकर करीब आठ हजार दो सौ रुपए नकद जब्त किए गए है।

कोतवाली टीआई सतीश महलवाला द्वारा बताया गया कि सत्य सांई कालेज के बाहर से मनीष को पकड़ा गया है उनसे पूछताछ की जा रही जिसके बाद अन्य क्रिकेट सटोरियों के नामों का खुलासा होने की संभावना है। सत्य सांई कॉलेज के डीन मुकेश तिवारी ने बताया कि मनीष सर को निलबिंत किया गया है।

पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि सट्टा बुकिंग का कारोबार मनीष अपने स्तर पर कर रहा था या कॉलेज प्रबंधन के ​कुछ अन्य लोग भी इसमें शामिल थे।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!