सीहोर। अभी सिवनी की मासूम गुडिया कौमा से बाहर नहीं आ पाई थी कि, कि उसी की भांति सीहोर जिले की आष्टा तहसील के ग्राम मैना की एक छह वर्षीय मासूम को दरिंदे ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। मामला सामने आने पर पुलिस ने मासूम का आष्टा अस्पताल मे मेडिकल करवाया। मासूम की हालत खराब होने के कारण उसे सीहोर अस्पताल रैफर किया गया है।
अभी तक आरोपी की शिनाख्त नही हो सकी है। जिला कलेक्टर , एसपी, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम पांच बजे तहसील मुख्यालय आष्टा के ग्राम मैना में एक छह वर्षीय बालिका के साथ रेप का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि बालिका को एक व्यक्ति बहला फुसला कर तालाब किनारे ले गया जहां पर उसने उपरोक्त बालिका के साथ दुष्कर्म किया जिससे बालिका बेहोश हो गई। पीडि़त बालिका के पिता ने अस्पताल में मौजूद मीडियाकर्मियों को बताया कि आरोपी द्वारा उसे तालाब में फेंकने का प्रयास किया जा रहा था तभी गांव के किसी एक आदमी ने देख लिया जिसे आता देख आरोपी बालिका को वहीं छोड़ कर भाग गया।
इसकी खबर जब तक गांव पहुंची तब तक आरोपी वहां से नदारद हो चुका था गांव वाले बालिका को आष्टा अस्पताल लाए जहां हालत गंभीर होने पर उसे सीहोर रैफर कर दिया गया। सीहोर अस्पताल में बालिका का इलाज शुरु हो गया पर बालिका अभी भी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है।
कलेक्टर-एसपी पहुंचे अस्पताल
मामले की जानकारी मिलते ही मासूम के जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही कलेक्टर कविन्द्र कियावत व एसपी केबी शर्मा अस्पताल पहुंच गए थे। कलेक्टर कियावत ने पूरी गोपनीयता बरतने व मासूम के पुख्ता उपचार के निर्देश चिकित्सकों को दिए, इधर एसपी शर्मा ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को क्षेत्र मे सर्चिग के लिए रवाना किया है।