भोपाल। बेटी बचाओ अभियान हो या बेटियों को बलात्कारियों से बचाओ बचाओ की पुकार, तीर्थदर्शन यात्रा हो या भ्रष्टचार अपना मध्यप्रदेश इन दिनों हर मामले में नंबर 1 की पोजीशन पर जा रहा है, लेकिन एक मामले में वो पिछड़ गया। दवा माफिया का सबसे मुफीद प्रदेश, बच्चों को कैंसर के मामले में टॉप थ्री पर भी नहीं है।
केन्द्र सरकार ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों में 14 वर्ष तक के 81869 बच्चे कैंसर पीड़ित हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद के राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम के अनुसार सभी प्रकार के कैंसरों में बाल्यावस्था कैंसर लगभग 2-9 प्रतिशत है।
लोकसभा में विलास मुत्तेमवार और के शिवकुमार के प्रश्न के लिखित उत्तर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद के राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम के अनुसार सभी प्रकार के कैंसरों में बाल्यावस्था कैंसर लगभग 2-9 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों में 14 वर्ष तक के 81869 बच्चों के कैंसर पीड़ित होने की बात सामने आई है। इनमें उत्तरप्रदेश में 13726, महाराष्ट्र में 7523, बिहार में 7179, पश्चिम बंगाल में 6516, आंध्रप्रदेश में 5871, तमिलनाडु में 5337, राजस्थान में 4702, मध्यप्रदेश में 4249, कर्नाटक में 4214, केरल में 3085, ओडिशा में 2868, गुजरात में 2733, पंजाब में 1878, दिल्ली में 1058 बच्चों के कैंसर पीड़ित होने का मामला दर्ज किया गया है।
कम से कम दवामाफिया और उसके पार्टनर्स के लिए तो यह बहुत ही दुखद समाचार है। कैंसर के नाम पर दवा घोटाला करने का मौका जो हाथ से जाता रहा।