भोपाल। रेडियो स्टेशन 94.3 माय एफएम मध्यप्रदेश का नंबर वन रेडियो स्टेशन बन गया है। अलग-अलग रिसर्च से ये साबित हो चुका है कि माय एफएम अपने कॉम्पिटीटर्स से काफी आगे है।
आईआरएस के मुताबिक माय एफएम भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में नंबर वन है। जबकि इंदौर में रेम की रिसर्च के मुताबिक माय एफएम को लोग ज्यादा देर तक सुनते हैं। इन सभी शहरों में माय एफएम की बादशाहत बरकरार है।
इसके अलावा शहर और देश दुनिया की जानकारी, म्यूजिक और मनोरंजन जगत की खबर देने के मामले में भी माय एफएम का कोई जवाब नहीं है।