अनूपपुर।(राजेश शुक्ला)। लोगों का सड़कों में चलना खतरे से खाली नहीं है। लूटेरे सिपाही का रूप लेकर राह चलते वाहनों को लूटते हैं और फरार हो जाते है। अनूपपुर से कोतमा जाने वाली एनएच 78 में चोरों ने लूट का अड्डा बना लिया है। यह सड़क रात मे पूरी तरह सूनी हो जाती है जिससे लूटेरों को आसान हो जाता है।
6 अप्रैल की रात्रि लूटेरों ने इस सड़क पर लगभग 3 घंटे अपनीं दहशत फैलायी इस दौरान वो आने जाने वाले ट्रको को बेखौफ लूटते रहे वो भी वकायदे अपने आप को पुलिस महकमे का नगर निरीक्षक बताकर लूट की वारदात को अंजाम देते रहे और जिले की पुलिस सूचना के बाद भी रात्रि की नींद में सोती रही।
लूटेरों ने अनूपपुर से कोतमा सड़क पर ग्राम फुनगा पयारी और पसला के बीच तीन ट्रकों को अपनी लूट का शिकार बनाया। लूटेरे बकायदा अपने निजी वाहन मारूती 800 सी०जी०१६-१२२१ में सवार थे और वह ट्रकों को रोक कर उनके कागजातों की चेकिंग करते थे। और ट्रक ड्राईवरों से उसकी ऐवज में रूपये की मांग करते और बेचारे ड्राईवर पुलिस के डर और अपनी जान छुडाने के ऐवज में रूपये दिये।
मारूती कार में सवार चार युवकों ने लगभग तीन घंटे अपना कारनामा दिखाते रहे। मजे की बात तो यह है कि कार की पहली सीट में बैठा व्यक्ति अपने आप को नगर निरीक्षक बताकर वाहन चालकों को लूट का शिकार बनाता रहा।
लूटेरों ने रात एक बजे लूट की वारदात को अंजाम दिया और दो ट्रको को अपना शिकार बनाया इसके बाद पसला के पास एक ढाबे में जा पहुचे और वहां कर्मचारियों से मारपीट की फिर लगभग रात को तीन बजे एक ट्रक को अपना शिकार बनाया और उसके साथ मारपीट कर उससे तीन हजार रूपये छीन लिये।
सूत्रों के अनुसार पहली वरदात के बाद घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम अनूपपुर को दी गई पर पुलिस ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। वहीं लूट के शिकार लोगों ने कहा कि अगर पुलिस पहली ही सूचना में कार्यवाही कर देती तो दूसरी घटना न होती। वही पुलिस का कहना है की हम रात में सर्चिंग पर थे पर इस नंबर की गाडी नही दिखी।
इनका कहना है
हम रात्रि में सामतपुर चौराहे पर सर्चिंग कर रहे थे हमे सूचना मिलने पर कंट्रोल रूम को सूचित किया गया कि कुछ लोग कर से लूट कर जा रहे हैं। कंट्रोल रूम ने कोतमा को सूचित कर दिया मगर किसी ड्राईवर ने रात्रि में भी इस घटना की जानकारी हमे नहीं दी। जबकि हम सभी गाडी वालों से पूछते रहे।
एम.के.सिंह
नगर निरीक्षक कोतवाली अनूपपुर