भोपाल। मध्यप्रदेश में शिक्षा विभाग में संविलियन एवं 6वां वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलित अध्यापक किसी संगठन या नेता के भरोसे इंतजार करने को कतई तैयार नहीं है। सीएम जहां जहां जा रहे हैं, अध्यापकों का एक प्रतिनिधि मंडल उनसे भेंट कर कन्फर्म करने की कोशिश कर रहा है कि क्या सीएम की जो खबरें भोपालसमाचार.कॉम पर आ रहीं हैं, सच हैं या नहीं।
हालांकि मुरलीधर पाटीदार ने कई बार स्पष्ट किया है एवं ब्रजेश शर्मा भी सरकार के इस कदम के साथ हैं। बावजूद इसके अध्यापकों को अपने दोनों नेताओं पर भरोसा नहीं है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के रतलाम दौरे के दौरान भी अध्यापकों का एक प्रतिनिधि मंडल ने उनसे मुलाकात की और बातों बातों में जानने का प्रयास किया कि क्या वाकई संविलियन की दिशा में सीएम कदम बढ़ा रहे हैं।
सीएम के संतोषजनक जवाब के बाद प्रतिनिधि मंडल खुश है। अब तक कुल तीन जिलों के अध्यापक सीएम से इस विषय पर सीधी बात कर चुके हैं। आज रतलाम में डा मुनिद्र दुबे ,संजय मेहता ,पिंकी यादव ,रजनीश चौहान ,मुस्तकीम सिद्दीकी एवं इनके साथियों ने सीएम से मुलाकात की।