दमोह। आरक्षक पद के लिए आयोजित परीक्षा में एक फर्जी अपने फुफेरे भाई के नाम पर परीक्षा दे रहा था इस फर्जी परीक्षार्थी की चालाकी उस समय साथ छोड़ गई जब इसके फजी होने की बात परीक्षा प्रबंधन को पता चल गई। प्रबंधन ने तत्काल अपनी शंका को जानने के लिए इस फर्जी की हकीकत पता लगाई मामले की तहकीकात के बाद यह बात सामने आई की फर्जी अपने भाई के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।
कॉलेज प्रबंधन इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार के दिन स्थानीय कमला नेहरु महाविद्यालय में आरक्षक पद के लिए लिखित परीक्षा चल रही थी जिसमें सैकड़ी परीक्षार्थी अपना भाग्य आजमा रहे थे वहीं प्रकाश शर्मा पिता लक्ष्मी नारायण शर्मा अपनी फुफेरे भाई आनंद पिता परम शर्मा के नाम पर परीक्षा दे रहा था।
आरोपी ने चतुराई से प्रवेश पत्र पर फोटो भी बदल दी थी। लेकिन हकीकत की भनक प्रबंधन को लग गई और आरोपी प्रकाश शर्मा से पूछतांछ पर प्रबंधन को उस पर शक हो गया प्रबंधन ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को पहुंचा दी मौके पर पहुंचे पुलिस द्वारा की गई तहकीकात से यह बात सामने आ गई कि प्रकाश शर्मा, आनंद शर्मा के नाम से परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामला दर्ज कर फजी को बेनकाब कर दिया।
गौरतलब हो कि आनंद शर्मा जिसका नाम परीक्षा सूची में शामिल है वह इंद्राना पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम अंधुआ का निवासी है वहीं आरोपी प्रकाश स्थानीय मांगज वार्ड नं.5 का निवासी है जो हालही ही में पटवारी चयन परीक्षा पास कर इन दिनों ट्रेनिंग कर रहा था। और वह इस रोलनंबर 577678 पर परीक्षा देने पहुंचा था।