भोपाल। यूनियन कार्बाइड कंपनी के तत्कालीन चेयरमैन और भोपाल गैसकांड मामले के मुख्य अभियुक्त वॉरेन एंडरसन के प्रत्यर्पण के संबंध में अभी तक की गई अपनी कार्यवाही के संबंध में सीबीआई ने मंगलवार को अदालत में एक पेज की स्टेटस रिपोर्ट पेश की। मामले की अगली सुनवाई 3 मई को होगी।
सीजेएम एसके पांडेय की अदालत में सीबीआई नई दिल्ली के अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने स्टेट्स रिपोर्ट पेश की। स्टेटस रिपोर्ट पर अगली पेशी तारीख को तर्क पेश किए जाएंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि 10 अप्रैल 1992 को एंडरसन के विरुद्ध अदालत ने वारंट जारी किया था। इसके बाद सीबीआई ने कई बार भारत सरकार और अमेरिका के डिपार्टमेंट आफ जस्टिस यूएसए को वॉरेन एंडरसन के प्रत्यर्पण के संबंध में कार्यवाही किए जाने का अनुरोध किया, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन के संयोजक अब्दुल जब्बार सहित अन्य संगठनों ने अदालत में याचिका दायर की है। याचिका में गैस दुर्घटना मामले में यूनियन कार्बाइड कंपनी के तत्कालीन चेयरमैन और मामले के मुख्य अभियुक्त वॉरेन एंडरसन के प्रत्यर्पण के संबंध में सीबीआई द्वारा की गई अभी तक की कार्यवाही के संबंध में रिपोर्ट पेश किए जाने और यूनियन कार्बाइड कंपनी को खरीदने वाली डाउ केमिकल को इस मामले में पक्षकार बनाए जाने के लिए नोटिस जारी करने की मांग की गई है।