भोपाल। सार्इंबाबा के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। हबीबगंज से पुणे तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन शिरडी के सबसे नजदीकी स्टेशन कोपरगांव में रुकेगी। इस ट्रेन की शुरुआत बुधवार से हो जाएगी, जो हबीबगंज स्टेशन से हर बुधवार शाम 6:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन गुरुवार को पुणे पहुंचेगी।
यह ट्रेन सुबह 4.15 बजे कोपरगांव स्टेशन पहुंचेगी। रेल प्रशासन द्वारा हबीबगंज से पुणे तक विशेष साप्ताहिक टेन 2 अप्रैल से 26 जून तक चलाई जाएगी। यह गाड़ी पुणे की ओर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही है। इस रूट पर कम गाड़ियां होने के कारण यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर साप्ताहिक टेन चलाने का निर्णय लिया गया है। टेन 01011 डाउन पुणे से प्रत्येक मंगलवार को रात 10 बजे रवाना होकर अगले दिन बुधवार को दोपहर 2.40 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार टेन 01012 अप 3 अप्रैल से 26 जून तक हबीबगंज स्टेशन से प्रत्येक बुधवार को शाम 6.20 बजे रवाना होकर अगले दिन गुरुवार को पुणे स्टेशन पर सुबह 9.20 बजे पहुंचेगी। इस टेन में कुल 15 कोच होंगे। तत्काल कोटा के तहत 01012 हबीबगंज से पुणे एक्सप्रेस में तत्काल में 2 ए-10, 3 ए-16, स्लीपर-75 तथा 01011 पुणे से हबीबगंज के लिए तत्काल में 2ए- 10, 3ए-16 और स्लीपर-108 बर्थ आवंटित की गई हैं।
साइं भक्तों को राहत
हबीबगंज पुणे साप्ताहिक टेन चलने से साइं बाबा के दर्शन के लिए शिरडी जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिली है। भोपाल से रोजाना बड़ी संख्या में भक्त शिरडी जाते हैं। इस रूट पर टेनें कम होने से भक्तों को रिजर्वेशन में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसके अलावा अन्य गाड़ियों से सिर्फ मनमाड़ तक ही पहुंचा जा सकता था, जिसके नतीजे में भक्तों को करीब 100 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता था। हबीबगंज पुणे एक्सप्रेस अब सीधे शिरडी से मात्र 25 किलोमीटर दूर कोपरगांव स्टेशन पर रुकेगी।
यहां होगा ठहराव
हबीबगंज-पुणे एक्सप्रेस के स्टापेज वाले प्रमुख स्टेशनों में इटारसी, मनमाड़, हरदा, खंडवा, भुसावल, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर एवं दौंड स्टेशन शामिल हैं।