भोपाल। वैसे तो पपीता स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है, लेकिन रविवार को जेपी अस्पताल के रिटायर्ड डॉक्टर पपीता खाने से बीमार हो गए और उनकी हालत काफी बिगड़ गई। पपीते का सैंपल जांच के लिए ईदगाह हिल्स स्थित प्रयोगशाला भेजा गया है।
बावड़िया कला निवासी जेपी अस्पताल के रिटायर्ड डाक्टर लक्ष्मण सिंह गौड़ ने रविवार शाम को न्यू मार्केट से पपीता खरीदा था। उसे खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। आशंका जताई जा रही है कि पपीते को पकाने में पेस्टीसाइड का उपयोग किया गया होगा। इधर डॉ. गौड़ ने पपीते को खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला में जमा करा दिया है। ईदगाह हिल्स स्थित लैब में फलों की जांचने की सुविधा नहीं है। लिहाजा यहां से सैंपल दूसरी लैब में भेजा जाएगा।