हबीबगंज बनेगा वर्ल्डक्लास रेलवे स्टेशन

भोपाल। राजधानी के हबीबगंज स्टेशन को जल्द ही विश्वस्तरीय स्टेशन का दर्जा मिल जाएगा। इसके लिए रेलवे ने कवायद शुरू कर दी है। इसकी पहली कड़ी में स्टेशन के विकास को लेकर मास्टर प्लान तैयार कराया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने स्टेशन परिसर का सर्वे शुरू कर दिया है।

यह काम एक निजी कंपनी को दिया गया है। यह पूरी कवायद रेलवे के उस फैसले के बाद शुरू की है, जिसमें देश के 24 स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाया जाना है। इसमें भोपाल का हबीबगंज स्टेशन भी शामिल है। यह प्रदेश का एकलौता स्टेशन है, जिसे योजना में शामिल किया गया है। हबीबगंज स्टेशन को विश्वस्तरीय स्वरूप प्रदान करने मास्टर तैयार किया जा रहा है। यह काम इंडियन रेलवे डवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड करवा रहा है। स्टेशन को विश्वस्तीय बनाने के लिए क्या सुविधा स्टेशन पर जुटाई जाए। इसकी जानकारी एकत्रित की जा रही है। इसे रिडवलपमेंट आफ हबीबगंज रेलवे स्टेशन आॅफ द इंडियन रेलवे नेटवर्क नाम दिया गया है। इरकॉन इंटरनेशनल की ओर से भोपाल में यह काम निजी एजेंसी को दिया गया है। अध्ययन कर रही कंपनी के सुपरवाइजर दीपक कुमार यादव ने बताया कि हबीबगंज रेलवे स्टेशन के आसपास की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही का सर्वे किया जा रहा है।

इसका रखेंगे ध्यान

हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पार्किंग, खान-पान, भोजन स्टॉल, रेस्टोरेंट, पुस्तक स्टॉल, पीसीओ, फैक्स बूथ, दवाईयों एवं विभिन्न सामान के स्टोर, बजट होटल, भूमिगत पार्किंग इत्यादि को ध्यान में रखकर सर्वे किया जा रहा है। यात्रियों के लिए सर्कुलेशन एरिया रेलवे स्टेशन के लिए एप्रोच रोड पर्याप्त हो। यहां व्यावसायिक, मनोरंजन के पर्याप्त इंतजाम के साथ स्पेस भी हो। बेहतर क्वालिटी के वेटिंग रूम, वीआईपी लाउंज, यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने पर्याप्त स्पेस का भी ध्यान रखा जा रहा है।

तीन माह में तैयार हो जाएगी रिपोर्ट

करीब दो दर्जन कर्मचारी इस काम में लगे हैं। वे एक निर्धारित फार्म के साथ सड़क किनारे बैठकर पैदल चालकों से लेकर चार पहिया वाहन तक सभी प्रकार के आवागमन की जानकारी एकत्रित कर रहे हैं। इसके अलावा यात्रियों की आवाजाही का रिकार्ड भी तैयार किया जा रहा है कि स्टेशन पर प्रति घंटे कितने व्यक्ति की आवाजाही होती है।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!