जबलपुर। एक बदमाश ने त्रिमूर्ति नगर निवासी ट्रांसपोर्ट व्यापारी को धमकी दी है कि वह अपनी बेटी को संभाल ले वरना उठवा लेगें। ट्रांसपोर्ट व्यापारी ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में त्रिमूर्ति नगर निवासी गोविंद जैन (परिवर्तित नाम) ने बताया कि उसकी बेटी शिखा जैन (परिवर्तित नाम) 12 वीं कक्षा में पढ़ती है। गोविंद के अनुसार 5 अप्रैल को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात युवक ने फोन करके उसे धमकी दी थी कि तुम्हारी बेटी को उठवा लेंगे। गोविंद के अनुसार इस बात की शिकायत उन्होंने 5 अप्रैल को ही थाने में दे दर्ज कराई थी लेकिन गोहलपुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। गोविंद ने बताया कि शनिवार की शाम 4 बजे दोबारा उक्त नंबर से उसे अज्ञात बदमाश ने बेटी को अगवा कर लेने की धमकी दी है, जिसकी शिकायत लेकर वह तत्काल थाने पहुंचा था।