ग्वालियर। गोल पहाड़िया पर दो युवकों ने एक महिला से पता पूछा और उसे गली में ले जाकर मंगलसूत्र,टॉप्स मोबाइल व नकदी लूट लिए। वारदात रविवार सुबह घटी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पवनसुत कॉलोनी निवासी प्रभा पत्नी महेन्द्र गुप्ता (46) तिघरा रोड स्थित विजयसिंह का पुरा में शासकीय स्कूल में संविदा शिक्षक हैं। रविवार की सुबह वह डाक देने स्कूल गई थीं। स्कूल से कार्य निपटाने के बाद वह तारागंज स्थित किसी परिचित के यहां किसी काम से जा रही थीं। वह बिजलीघर रोड पर पहुंची ही थी कि दो युवकों ने उन्हें रास्ता पूछने के बहाने रोक लिया और वहीं एक गली में पता पूछने के बहाने ले गए और महिला को पकड़कर उसका मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, मोबाइल व पर्स लूट लिया।
पर्स में 150 रुपए बताए गए हैं। बताया गया है कि घटना के बाद महिला बेहोश हो गई। होश आने पर महिला शिक्षक पहले अपने घर पहुंची। उसके बाद अपने परिजनों के साथ जनकगंज थाने पहुंची। पुलिस ने शिक्षिका की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार लूटे गए माल की कीमत लगभग 19 हजार रुपए बताई गई है।